थौलधार। पीएमश्री विद्यालय मैण्डखाल में आज संस्कृत भाषा एवं भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित संस्कृत महोत्सव एवं बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रसाद जुयाल,विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला, खण्ड संयोजक सोहनलाल गौड़ एवं प्रधानाचार्य संजय बधानी व पीटीए अध्यक्ष प्रेमलाल जुयाल व एसएमसी अध्यक्ष कुशलानद बधानी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को विद्यालय परिवार व प्रधानाचार्य संजय बधानी द्वारा शाॅल भेंटकर व विशिष्ट अतिथियों को वैज अलंकृत कर सम्मानित किया गया।
संस्कृत महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने संस्कृत श्लोक वाचन, नाट्य प्रस्तुति, सूक्त पाठ, भाषण प्रतियोगिता, समूह गान,संस्कृत गीत जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
संस्कृत महोत्सव में लगभग 10 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृत अध्यापक राजेन्द्र नौटियाल एवं प्रवक्ता बिजेंद्र सिंह भंडारी के द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रसाद जुयाल ने कहा कि संस्कृत भारतीय संस्कृति की मूल चेतना है और इसे विद्यालयों में प्रोत्साहित करना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा के अध्ययन और उसके व्यवहारिक उपयोग के लिए प्रेरित किया।
पूर्व प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला ने कहा कि सभी विद्यालयों से छात्र छात्राओं को हर प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के अंदर अच्छी उर्जा उत्पन्न होती है।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में भाषा के प्रति रुचि बढ़ाते हैं और सांस्कृतिक जागरूकता को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम में प्रवक्ता बिजेंद्र सिंह भंडारी ने मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रसाद जुयाल से विद्यालय परिवार द्वारा स्कूल मैदान में इंटरलाॅक टाईल्स लगाने व शौचालय निर्माण करवाने की मांग है।
जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रसाद जुयाल ने विद्यालय परिवार को आश्वासन दिया कि विद्यालय हित में जितना संभव होगा प्रयास किया जायेगा।
एसएमसी अध्यक्ष कुशलानद बधानी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं व शिक्षकों का धन्यवाद।
अंत में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार की धनराशि वितरण की गई।
कार्यक्रम में अभिभावक संघ अध्यक्ष प्रेमलाल जुयाल, एसएमसी अध्यक्ष कुशलानन्द बधानी, राजेंद्र प्रसाद नौटियाल,हरिशचंद्र कुकरेती, भागमल रवांटा, बुद्धिप्रकाश कोटनाला, राधाकृष्ण उनियाल, सुदर्शन नौटियाल, प्रदीप उनियाल, जयप्रकाश नौटियाल, प्रीती रावत,रजनी भट्ट, ऊषा थपलियाल,पुजा,निरा मिश्रा, मंजु रमोला, संगीता सेमवाल, माधुरी उनियाल,सरस्वती गुसाईं, चंद्रप्रकाश अवस्थी, राकेश लेखवार, रोशन लाल वर्मा, जितेंद्र सेमवाल, उम्मेद सिंह पुंडीर, अरविंद तड़ियाल, शुशील गौड़,राजेश राणा,हरीश बंग्वाल,राजमोहन रावत,आशिष नौटियाल, संदीप बिष्ट,नारायण नौटियाल एवं विजय खंडूड़ी पत्रकार,आलोक जुयाल,रामेश्वरी देवी,खजानी देवी, चंदा देवी, बुद्धी लाल एवं अभिभावक मौजूद रहे।
संपादक सुनील जुयाल की रिपोर्ट।

