प्राथमिकता निर्धारित कर ग्रामीण सड़कों की सूची उपलब्ध करायें अधिकारी-डीएम
टिहरी गढ़वाल।।(सू०वि०)जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल द्वारा मंगलवार को पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा सड़कों पर किए गए पेचवर्क एवं गड्ढा मुक्त कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं सभी एसडीएम से क्षतिग्रस्त ग्रामीण सड़कों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रांतर्गत की क्षतिग्रस्त ग्रामीण सड़कों में से प्राथमिकता पर ठीक किए जाने वाली सड़कों का विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया।
बैठक में अधीक्षण अभियंता पीएमजीएसवाई अरुण कुमार नेगी ने बताया कि पीएमजीएसवाई की क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक किए जाने हेतु लगभग 48 करोड़ की धनराशि की आवश्यकता होगी।
इस पर जिलाधिकारी ने प्राथमिकता निर्धारित कर सड़कों का विवरण उपलब्ध कराने को कहा। संबंधित एसडीएम ने पीएमजीएसवाई की घनसाली-तिलवाड़ा-मूयालगांव मोटर मार्ग, घुत्तू-गवाणा मोटर मार्ग, पालीभाली, सांदणा, लसेर, कंडियाल गांव-रैका, स्यालगी-कुरेदी, मौगी-मसराज, मरोड़ा-बनाली, कुण्ड, रिंगालगाड़, संतेगंल, बागवाण-जामणीखाल, तेगगड़-आचरी खूंट, सुपाणाधारी, डागर-कोठार आदि मोटर मार्ग को प्राथमिकता पर ठीक किए जाने की बात कही गई।
इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा चम्बा ब्लॉक रोड़, गुल्डी रोड़, नगरपालिका/नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत नगरपालिका टिहरी क्षेत्रान्तर्गत 12 किमी की सड़क, पिल्खी-बनचूरी, सुलीयाधार, जोगीयाड़ा-घनसाली मोटर मार्ग, जाख-डोबरा-भल्डियाना मोटर मार्ग, पीपलडाली पुल से दो किमी आगे केन्द्रीय विद्यालय सौड़खांड, खम्बाखाल मोटर मार्ग, रतौली-जाखणीधार से आगे गडोली तोक से कांडाढांगी, ठेलाथाती-गदेरा, मैण्डखाल-ज्वारना, कोटीगाड़-मैण्डखाल, नवागांव, कस्तल, शिवपुरी-तिमली-गजा, गुल्लर-गजा-समण आदि मोटर मार्गों के बारे में अवगत कराया गया।
बैठक में एडीएम ए.के. सिंह,अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि के.एस. नेगी, एसडीएम स्नेहिल कुंवर सिंह, संदीप कुमार, मंजू राजपूत, नीलू चावला, आशीष घिल्डियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
संपादक सुनील जुयाल की रिपोर्ट।

