उत्तराखंड।।जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक।

टिहरी गढ़वाल।।(सू०वि०)आज दिनांक 28 नवम्बर 2025 शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहुत की गयी ।

बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं की जांच रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धितों को दिए।

उन्होंने एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिये कि डेंजर जोन पर सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रकार की सावधानी बरती जाए।

उन्होंने चालानी कार्यवाही की समीक्षा के दौरान पुलिस एवं एआरटीओ को निर्देश दिए कि दुर्घटनाओं को रोकने हेतु लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाए तथा ओवर लोडिंग वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए ।

एनएच की वास्तु स्थिति की समीक्षा के दौरान एनएच के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जल्द ही बगड़धार में मलबा हाटाये जाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा तथा खाड़ी नागनी में कार्य प्रगति पर है।

बैठक में एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि सड़कों पर लगाये गये साईन बोर्डो के पास झाड़ी व पेड़ों के उगान तथा कई स्थानों पर बैनर आदि चस्पा कर दिए गये जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये ।

जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माण विभागों को निर्देश दिये सड़को की नालियों की साफ सफाई झाड़ी कटान का कार्य निरन्तर करते रहें ताकि बरसात के सीजन में नालियों का पानी सड़क पर न बहे ।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद क्षेत्रान्तर्गत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और अधिक प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस/परिवहन/राजस्व विभाग को ज्यादा से ज्यादा Speed Detector Camera Installation एवं प्रभावी चेंकिग अभियान चला कर कठोर कार्यवाही की जाए ।

बैठक में एआरटीओ ने बताया कि तपोवन एवं भद्रकाली पर स्थापित कैमरों के माध्यम से माह अक्टूबर 2025 तक क्रमशः 1158 एवं 1085 (कुल 2243) वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही सुनिश्चित की गयी।

उन्होंने बताया कि पुलिस एवं परिवहन विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा माह अक्टूबर तक बिना हैलमेट में 1452, बिना सीट बेल्ट में 649 ओवरलोडिंग में 376 एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले 127 अभियोगों में कार्यवाही की गयी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता लोनिवि केएस नेगी, एसडीएम प्रतापनगर स्नेहिल कंवर, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, कीर्तिनगर मंजू राजपूत, नरेन्द्रनगर आशीष घिल्डियाल, एआरटीओ सतेन्द्र राज, अधिशासी अभियंता लोनिवि बौराड़ी योगेश कुमार, चम्बा जे एस खाती, बीआरओ के सुरेन्द्र सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।

टिहरी गढ़वाल।।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की मासिक स्टाप बैठक हुई सम्पन्न ।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों पटल सहायकों एवं सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कार्य अवशेष न रहे सभी अपने अपने से सम्बन्धित कार्यो को समयान्तर्गत निस्तारण करना सुनिश्चित करें ।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएमओ को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्रों में स्कूलों,आंगनबाडी,राशन गोदम, शराब की दुकानों आदि का समय समय पर निरीक्षण कर रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं ।

उन्होंने निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र में सीएससी का औचक निरीक्षण भी समय-समय पर करें ताकि इसकी भी जानकारी रहें कि किसी पात्र व्यक्ति से अनावश्यक शुल्क तो नहीं वसुला जा रहा है व किसी सीएससी में नियम विरुद्ध कोई भी कार्य तो नही किया जा रहा हो तथा प्रत्येक सीएससी पर रेट सूची चस्पा करवाना भी सुनिश्चित करें ।

सभी एसडीएम राशन कार्ड सत्यपन्न का कार्य भी चेक कर लें एवं सभी को अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड एवं राशन कार्ड बनाये जाने सम्बन्धी पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ।
पूर्ति विभाग को समय से केवाईसी करने के निर्देश दिए गए उन्होंने कहा कि केवाईसी जन हित का कार्य है इसको समय पर पूरा कर लें कोई राशन कार्ड धारक आपात्र पाया जाता है कि इसकी बारिकी से जांच कर ले कि वे किस कारण आपात्र हुये है।

सभी उप जिलाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में इसकी जानकारी प्राप्त कर लें किसी पात्र व्यक्ति का राशन कार्ड निरस्त न हो ।
बैठक में जिलाधिकारी ने अभियोजन विभाग के पुराने लम्बित वादों की जानकारी ली तथा सम्बन्धितों को अपने स्तर से ससमय उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस विभाग को हर गांव में जितने भी बाहरी लोग रह रहे हैं या कार्य कर रहे हैं इसकी सूचना होनी चाहिए।
उन्होंने अतिक्रमण को चिह्न्हीकरण कर आवश्यक कार्यवाही करने, सरकारी भूमि व वन भूमि पर अतिक्रमण सम्बन्धी लगातार मॉनिट्रिंग करने के निर्देश सम्बंधितों को दिये ।
नगर पालिका/ नगर पंचायत क्षेत्रों में दुकानदारों को अपनी दुकाने नाली से पीछे लगाने तथा नाली को न दबाएं जन हेतु सभी ईओ/एसडीएमओं को निर्देश दिए।

आपदा प्रबंधन के तहत बहुत गांवों का जियोलॉजिस्ट द्वारा सर्वे कराया गया है सभी एसडीएम अपने – अपने क्षेत्रों में सरकारी भूमि का चयन करें तथा प्रभावित क्षेत्र के लोगों से बात करें ताकि समय पर उनका विस्थापन किया जा सके।
विस्थापन में संशोधन प्रस्ताव शासन को भेजने हेतु अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए ।
विधानसभा वार बूथ सत्यपन्न का कार्यो में तेजी लाने के निर्देश सभी सम्बन्धितों को दिये गये।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी, एसडीएम प्रतापनगर स्नेहिल कंवर, टिहरी संदीप कुमार, कीर्तिनगर मंजू राजपूत, नरेन्द्रनगर आशीष घिल्डियाल,धनोल्टी नीलू चावला, डीएसओ मनोज डोभाल व एआरटीओ सतेन्द्र राज सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

संपादक सुनील जुयाल की रिपोर्ट।

Designed, Developed & Powered by DBDITS Services Dehradun | wwsolution india