टिहरी गढ़वाल।।विकासखण्ड थत्युड़ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन जन की सरकार जन जन के द्वार शिविर का हुआ सफल आयोजन।।

थत्युड़।।(सू०वि०)शुक्रवार को विकास खण्ड जौनपुर की न्याय पंचायत स्यालसी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार की उपस्थिति में एवं जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर विधायक प्रीतम पंवार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की कई न्याय पंचायतों में शिविर आयोजित हो चुके हैं तथा शेष स्थानों पर भी शीघ्र आयोजन किया जाएगा।

शिविर में प्राप्त अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया, जबकि शासन स्तर से संबंधित मामलों को शासन को प्रेषित किया गया।

उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने हेतु ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे।

उन्होंने विद्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए तथा छात्रों से संवाद कर भविष्य की तैयारियों को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया।

शिविर में कुल 72 शिकायतें/मांग/आवेदन पत्र विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त हुए। शिविर के नोडल अधिकारी एई लोनिवि थत्यूड़ मदन मोहन जोशी रहे, जबकि मंच संचालन महावीर नौटियाल द्वारा किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर सेवाएं प्रदान की गईं, जिनमें स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड निर्माण, जॉब कार्ड आवेदन, यूसीसी पंजीकरण, राशन कार्ड संशोधन, कृषि उपकरण व दवा वितरण, पशुपालन सेवाएं एवं अन्य जनकल्याणकारी कार्य शामिल रहे।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, जिला पंचायत सदस्य ममता रावत व सविता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेन्द्र भण्डारी, प्रधान गोरण दलपति पडियार व स्यालसी कुलदीप चौहान, भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष खेमराज भट्ट, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम नीलू चावला, तहसीलदार बिरम सिंह, बीडीओ अर्जुन सिंह रावत, सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, ईई जल निगम केएन सेमवाल, प्रधानाचार्य गिरीश चन्द्र बौड़ाई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों / कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

(सू०वि०)।।विकासखण्ड चम्बा के न्याय पंचायत पांगरखाल तथा भिलंगना के दल्ला में बहुउद्देशीय शिविर सम्पन्न।।

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग टिहरी पुनीत तोमर की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय की उपस्थिति में रा.इ.कॉ. पांगरखाल में बहुउ‌द्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने विभागीय स्थलों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप प्रत्येक न्याय पंचायत में 45 दिन तक बहुद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य प्रशासन जन जन के द्वार पहुंचकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को उपलब्ध कराने के साथ ही शिविर में प्राप्त समस्याओं/शिकायतों का समाधान निश्चित समयान्तर्गत किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि पहले इसमें 23 विभाग थे, जिसमें अब 26 विभाग शामिल किए गए हैं। आगे भी आवश्यकतानुसार शिविर आयोजित किए जाएंगे,सभी कार्यक्रमों की उच्च स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है, इसलिए शिविरों को केवल औपचारिक न समझा जाए। सभी अधिकारी शिविरों को गंभीरता से लें।

यदि कोई व्यक्ति शिविर में आने में असमर्थ है तो उसके घर पर जाकर शिकायत का निस्तारण करें। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी सभी क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को शिविर के संबंध में अवगत कराएं।

शिविर में डीएफओ पुनीत तोमर ने वनाग्नि रोकथाम, जंगली जानवरों से सुरक्षा, विभाग समाज कल्याण विभाग से मयंक थपलियाल ने विभिन्न पेंशन योजनाओं, राजस्व से धीरज ने राजस्व क्षति राहत राशि, उद्यान से आशीष ने फसल बीमा, केसीसी के तहत लोन सब्सिडी, बीज, रसायन एवं औजार में दी जाने वाली सब्सिडी, कीवी नीति की जानकारी दी। इस मौके पर प्रधान खेमड़ा ने गांव की कविता चौहान का आधार कार्ड बनाने का अनुरोध किया।

इसी प्रकार शिविर में पहुंचकर भूमि प्रबंधन समिति के तहत जमीन खरीद फरोख्त के प्रकरणों को प्रधानों के संज्ञान में लाने, सभी ग्राम सभा की बैठकों में अधिकारियों उपस्थिति, शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार दिए जाने, फ्री राशन दिए जाने संबंधी योजना को बंद करने, वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों विद्युत एवं पेयजल बिल निर्धारण, पेंशन योजनाओं में आय प्रमाण पत्र में धनराशि शिथिलीकरण की मांग की गई।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख चंबा सुमन सजवाण, एसडीएम संदीप कुमार, एसीएमओ, बीडीओ जाकिर हुसैन, नोडल अधिकारी शशी कमल, सहायक अभियंता लोनिवि सतीश भट्ट, जिला पंचायत सदस्य दर्शनी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवागर सुमित्रा देवी, बागी गीता देवी, पाटा कुलानन्द, पूर्व प्रधान पांगर सुशीला देवी, कुठठा भूपेंद्र सिंह, पैन्यूला कुसुम देवी, बुडोगी भूपेन्द्र सिंह, बागी कविता देवी, खेमड़ा रजनी देवी, बालमा पिंकी देवी, नवागर प्रदीप, पाटा प्रवेश कुमार, महड़ लक्ष्मी देवी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जीतराम भट्ट सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

शिविरों में विभिन्न विभागों यथा कृषि, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सेवायोजन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, श्रम, सहकारिता, वन, सिंचाई, आयुष, राजस्व, पंचायती राज, सैनिक कल्याण आदि द्वारा स्टालों के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

विकासखण्ड चम्बा के न्याय पंचायत पांगरखाल में स्टालों पर 278 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें 20 शिकायतें प्राप्त हुई तथा 18 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रमाण पत्रों हेतु 5 आवेदन प्राप्त किए गए, जबकि अन्य योजनाओं में 09 लोगों को लाभान्वित किया गया।

वहीं विकास खंड भिलंगना के न्याय पंचायत दल्ला में रा.इ.कॉ. रगड़ी में एसडीएम घनसाली की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया।

इस मौके पर स्टालों पर 336 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें 25 शिकायतें प्राप्त हुई तथा 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रमाण पत्रों हेतु 158 आवेदन प्राप्त किए गए गए, जबकि अन्य योजनाओं में 92 लोगों को लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही 64 आधार आवेदन/अपडेशन व 30 लोगों को विभागीय जानकारी से लाभान्वित किया गया।

Designed, Developed & Powered by DBDITS Services Dehradun | wwsolution india