कण्डीसौड़।।,जन जन की सरकार,जन जन के द्वार’ कार्यक्रम के अन्तर्गत थौलधार विकासखण्ड की कण्डीसौड़ तहसील के अन्तर्गत सरोट न्याय पंचायत के कण्डारगांव में जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रसाद जुयाल की उपस्थिति में एवं परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों द्वारा कुल 42 शिकायतें व मांग पत्र प्रस्तुत किए। जिनमें अधिकांश वन विभाग,राजस्व विभाग, कृषि व जल निगम से संबंधित रही।
शनिवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कण्डारगांव में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रसाद जुयाल ने किया।
शिविर में कुल 72 शिकायतें/मांग/आवेदन पत्र विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त हुए।
शिविर के नोडल अधिकारी एई लोनिवि थत्यूड़ मदन मोहन जोशी रहे,जबकि मंच संचालन यह वीडियो सुमन नौटियाल द्वारा किया गया।
विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर सेवाएं प्रदान की गईं, जिनमें स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड निर्माण, जॉब कार्ड आवेदन, यूसीसी पंजीकरण, राशन कार्ड संशोधन, कृषि उपकरण व दवा वितरण, पशुपालन सेवाएं एवं अन्य जन कल्याणकारी कार्य शामिल रहे।
शिविर में वन विभाग से संबंधित 11, कृषि 6, राजस्व 9, जल निगम 4, उरेडा 2, ब्लॉक 2, पुनर्वास 2, बीआरओ 1, शिक्षा 2, बाल विकास 1, पीएमजीएसवाई 1 एवं लोनिवि० से संबंधित 1 शिकायतें दर्ज की गई।
शिविर डीएफओ टिहरी के आने की सूचना थी किन्तु उनके शिविर में नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में मायूसी रही।
ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में भालू व गुलदार की दहशत बनी हुई है,जंगली जानवरों सुअरों,बंदरों से खेती चौपट हो गई है।
ग्रामीणों को हक हकूक के रूप में इमारती लकड़ी के लिए प्रति वर्ष शीतकाल में रवाना मिलता था, जिससे ग्रामीण अपनी जरूरत के अनुरूप मकानों की मरम्मत करते थे, किन्तु अब वन विभाग राजशाही काल से मिलने वाले हक हकूक के रमाना के प्रति पूरी तरह उदासीन हो गया है।
जिला पंचायत सदस्य सुनील जुयाल ने पत्र सौंपते हुए कहा कि फायर वाचरो के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है जिससे फायर वाचर आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं।
उन्होंने पत्र में जिक्र किया कि ग्रामीणों को रमाना नही मिलने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं व जन समुदाय व खेती के लिए गंभीर खतरा बने जंगली जानवरों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाई जानी चाहिए।
उन्होंने क्षेत्र में कर्तव्यनिष्ठा से कार्य कर रहे मैण्डखाल व लालूरी वन आरक्षी नरेंद्र सिंह का स्थानान्तरण नहीं करने की भी मांग की।
कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष श्रीपाल पंवार ने कहा कि सरकार जनता के द्वार शिविर न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहा है परंतु नगुण पट्टी का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण यहां पर क्यारी और सरोट नाम से दो न्याय पंचायत है।
उन्होंने कहा कि अगला शिविर क्यारी न्याय पंचायत का दुरस्त क्षेत्र कटखेत के आसपास लगना चाहिए।
भाजपा मंडल महामंत्री महावीर उनियाल ने सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम की सरहाना करते हुए शाशन प्रशासन का आभार प्रकट किया।
ग्रामीण हस्ती बनाली ने कहा कि शिविर में ग्रामीणों ने कृषि यंत्र भी खरीदें जिससे लोगों को लाभ मिलेगा।
पूर्व प्रधान मुकेश बनाली ने शिविर आयोजित करने के लिए सरकार का धन्यवाद किया
शिविर में ऐलोपैथिक व आयुर्वेदिक स्टाल में स्वास्थ्य जांच व दवाई वितरण किया गया। सामज कल्याण, कृषि, उद्यान,पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आम जनता की आवश्यकता अनुरूप कार्यवाही सम्पन्न की। शिविर में दो महालक्ष्मी किट श्रीमती दीक्षा देवी व श्रीमती श्वेता देवी को प्रदान किए गए।
बिरेंद्र सेमवाल ग्राम सैणसारी ने पेयजल निगम की क्षतिग्रस्त पेयजल योजना की मरम्मत की शिकायत दर्ज कराई।
महेश जोशी प्रधान भेटी ने बताया कि मेरे द्वारा गांव में आंगनबाड़ी साहयका भरने एवं वन विभाग द्वारा रास्ते सुधारीकरण कराने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई।
नोडल अधिकारी शिव सिंह मेहरा,कण्डीसौड़ धीरज सिंह राणा, कानूनगो सुनील अग्रवाल, राजेन्द्र भट्ट,एवीडियो सुमन नौटियाल,एडीओ पंचायत राजेन्द्र राणा,बीईओ हिमांशु श्रीवास्तव, एडीओ उद्यान अतर सिंह थलवाल,कृषि विभाग अरुण भंडारी, सहकारिता विभाग अवधेश बिज्लवाण,वन विभाग पीएल डोभाल,जल संस्थान जेई शांति बिष्ट, स्वास्थ्य विभाग,उधोग विभाग ममराज सिंह,लघु सिंचाई दुर्गेश कुमार,कौशल विकास सोनम, सिंचाई खण्ड टिहरी उत्तम लाल,समाज कल्याण आंचल वेलवाल, सैनिक कल्याण ब्लाक प्रभारी कैप्टन (सेनि०)आमोद जोशी,बाल विकास जमुना भट्ट, खाद्य आपूर्ति मोहित रमोला, बैंकिंग गौरव बिष्ट,आयुष डांग अनुराग पाल,पशुपालन वी के तोमर, मत्स्य अनिल रावत, उर्जा विभाग बिपेंद्र सिंह
सजवाण,पीएमजीएसवाई कमल किशोर, पेयजल निगम चम्बा शुभम शर्मा, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण डां० लक्ष्मी,एनआरएलएम अमित सेमवाल, थाना छाम से एस आई शिव शंकर उनियाल,ग्राम प्रधान महेश जोशी, प्रधान प्रतिनिधि बंस्युल रोशन खंडूड़ी,प्रधान विकोल जयराज,प्रधान मंजकोट शकुंतला देवी, प्रताप सिंह बुढान एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
संपादक सुनील जुयाल की रिपोर्ट।

