उत्तराखंड।।देहरादून में सशक्त लोकायुक्त गठन की मांग को लेकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का धरना।

देहरादून, 04 जनवरी 2026: उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सशक्त और स्वतंत्र लोकायुक्त के गठन की लंबित मांग को लेकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी (आरआरपी) ने आज देहरादून के घंटाघर स्थित स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी स्मारक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि यह धरना चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत के रूप में आयोजित किया,जिसमें कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की मांग को जोरदार तरीके से उठाया।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में लोकायुक्त अधिनियम पारित होने और उत्तराखंड हाईकोर्ट के बार-बार निर्देशों के बावजूद राज्य सरकार ने अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किए।

लोकायुक्त के नाम पर इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टाफ और वाहनों पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं,लेकिन नियुक्ति नहीं हो रही।

उन्होंने बताया कि यह जनता के धन की बर्बादी है यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।”

प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने अपने बयान में कहा भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं और आम नागरिक होते हैं।

उन्होंने बताया कि सशक्त लोकायुक्त के बिना उत्तराखंड में पारदर्शिता और जवाबदेही नहीं आ सकती,हम महिलाओं और आमजन की आवाज बनकर इस लड़ाई को जारी रखेंगे।

लोकायुक्त अभियान के संयोजक परमानंद बलोदी ने धरने में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण लेकिन दृढ़ रहेगा।

उन्होंने बताया कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरण जारी रखेंगे और सभी सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों से समर्थन की अपील करते हैं।

इसके अलावा लोकायुक्त अभियान के वरिष्ठ नेता सुमन राम बडोनी ने कहा कि स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की स्मृति में यह धरना इसलिए आयोजित किया गया क्योंकि वे उत्तराखंड आंदोलन के प्रतीक थे और भ्रष्टाचार मुक्त समाज की कल्पना करते थे,आज उनकी विरासत को आगे बढ़ाते हुए हम सशक्त लोकायुक्त की मांग कर रहे हैं।”

शिव प्रसाद सेमवाल राष्टीय अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद नौटियाल सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नवीन पंत जी महानगर अध्यक्ष विनोद कोठियाल प्रचार सचिव योगेश ईष्टवाल वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ,भगवती प्रसाद गोस्वामी जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ,सुभाष नौटियाल,संगठन सचिव दयाराम मनौड़ी जिला महामंत्री , प्रीतम नेगी, सोभित भद्री श्रवण कुमार, शशी रावत महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मंजू रावत प्रचार सचिव , बसंती गोस्वामी जिला संगठन मंत्री महिला प्रकोष्ठ हेमा कोटनाला , रजनी कुकरेती मंडल अध्यक्ष ,सुमन रावत, महानगर अध्यक्ष नवीन पंत, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद गोस्वामी, जिला माहामंत्री दयानंद मनोरी, रजनी कुकरेती, कलावती नेगी, सुशीला पटवाल, सुरेंद्र सिंह चौहान आदि दर्जनों कार्य कर्ता शामिल रहे ।
धरने में तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
पार्टी ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है,जिसमें 11 जनवरी को परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री निवास तक रैली और यदि मांग नहीं मानी गई तो 30 जनवरी 2026 से लोकायुक्त कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शामिल है।

संपादक सुनील जुयाल की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Designed, Developed & Powered by DBDITS Services Dehradun | wwsolution india