टिहरी गढ़वाल।। श्री देव सुमन जी आई सी चम्बा में जिला स्तरीय संस्कृत महोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित।

चम्बा।। श्री देव सुमन जी आई सी चम्बा  में आज संस्कृत भाषा एवं भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित संस्कृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम में आयोजक मंडल द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को वैज अलंकृत कर व शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

संस्कृत महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने संस्कृत श्लोक वाचन, नाट्य प्रस्तुति, सूक्त पाठ, भाषण प्रतियोगिता, समूह गान,संस्कृत गीत जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

संस्कृत महोत्सव में लगभग 576 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का संचालन संस्कृत अध्यापक शैलेन्द्र डोभाल एवं गिरीश तिवारी के द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृत भारतीय संस्कृति की मूल चेतना है और इसे विद्यालयों में प्रोत्साहित करना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा के अध्ययन और उसके व्यवहारिक उपयोग के लिए प्रेरित किया।

पूर्व प्रधानाचार्य एवं कवि सोमवारी लाल सकलानी (निशांत)ने कहा कि सभी विद्यालयों से छात्र छात्राओं को हर प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के अंदर अच्छी उर्जा उत्पन्न होती है।

उन्होंने कहा कि संस्कृत ऐसी भाषा है जिसका प्रयोग हर विषय हर कार्यक्रम हर शब्दों में किया जाता है।

उन्होंने कहा कि राज्य के हर विद्यालय में संस्कृत विषय होनी अनिवार्य है।

शैलेन्द्र डोभाल ने कहा कि हमारे राज्य में संस्कृत दुतिया भाषा है।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों,योग,आयु आयुर्वेद में सब संस्कृत में है।

उन्होंने कहा कि हर राज्य के लोग संस्कृत का महत्व समझते हैं।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में भाषा के प्रति रुचि बढ़ाते हैं और सांस्कृतिक जागरूकता को मजबूत करते हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जिला पंचायत अध्यक्ष को विद्यालय में 2 कक्षों के निर्माण का मांग पत्र सौंपा।

प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों व सभी खण्ड संयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

अंत में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार की धनराशि वितरण की गई।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सोमवारी लाल सकलानी, जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रसाद जुयाल,गुड्डी रावत पीटीए अध्यक्ष चम्बा,रघुबीर सिंह नेगी,प्रधानाचार्य,जनपद संयोजक शैलेन्द्र दत्त डोभाल,चन्द्र शेखर नौटियाल सह संयोजक, शक्तेश्वर प्रसाद कोटियाल, बड़ा स्यूटा प्रधान जसपाल नेगी,भडांर गाव प्रधान प्रवीन भंडारी, चम्बा खंड संयोजक के बी सिंह,थौलधार सोहनलाल गौड़,देवप्रयाग मधूसुदन सती, कृतिनगर  गौतम शर्मा,जाखणीधार मंत्री प्रसाद सेमवाल,जौनपुर ख्याली राम डिमरी,  नरेंद्रनगर जयप्रकाश नौटियाल, भिलंगना अमित सेमवाल,रामेश्वर प्रसाद सकलानी,चमन रतुडी़, हरीश कुकरेती,राकेश बधानी,सुदर्शन नौटियाल, जितेंद्र गौड़, माधुरी उनियाल, सरस्वती गुसाईं,जयप्रकाश नौटियाल,नारायण भट्ट, प्रवीन कुमार,वीना बंगारी, गुरु प्रसाद रयाल,सचिन,आलोक आदि मौजूद रहे।

संपादक सुनील जुयाल की रिपोर्ट।

Designed, Developed & Powered by DBDITS Services Dehradun | wwsolution india