कण्डीसौड़।। विकास खंड थौलधार मुख्यालय के सभागार में ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों का राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत पाँच दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रसाद जुयाल व खण्ड विकास अधिकारी स्नेह नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
खण्ड विकास अधिकारी स्नेह नेगी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण में सभी ग्राम पंचायत सदस्य जरुर प्रतिभाग करे।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी जनप्रतिनिधि के रुप में अपनी पूर्ण भूमिका निभाए एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे।
जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रसाद जुयाल कहा कि नव निर्वाचित सभी पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायतों के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण को गंभीरता से लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पंचायत राज एक्ट से लेकर पंचायतों की कार्यप्रणाली, व्यवहारिक रूप से कार्यों का सम्पादन, नियमानुसार कार्यों की रीति नीति व विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को होना आवश्यक है।
ट्रैनर राजेन्द्र रागड़ ने प्रशिक्षण के दौरान मनरेगा,73वां संविधान संशोधन, पंचायती राज अधिनियम 2016, पंचायती राज व्यवस्था आदि की जानकारी दी।
पांच दिवसीय प्रशिक्षण में प्रथम दिवस ग्राम पंचायतों के 59 से अधिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
पंचायत राज विभाग की ओर से प्रशिक्षण स्वयं सेवी संस्था नव ज्योति विकास कल्याण समिति, कंडीखाल के द्वारा प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पंचायत संचालन, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, प्रशासनिक दक्षता तथा ग्राम स्तर पर बेहतर शासन व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी महत्वपूर्ण विस्तृत जानकारियाँ प्रदान की गई।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सुश्री स्नेह नेगी, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एडीओ पंचायत राजेंद्र सिंह राणा, ट्रैनर राजेन्द्र सिंह रागड़,सुनील सकलानी, निकिता,सुमन खंडूड़ी,ग्राम प्रधान सुमेरी बिष्ट,सुमन सिंह गुसाईं,मधुबाला खण्डूड़ी,बबीता रावत,गोबिंद सिंह रावत,अनिल बधानी, राजाराम खंडूड़ी,ज्ञान सिंह रावत,प्रेमलाल भट्ट, ओमप्रकाश खंडूड़ी,जयेंद्र खंडूड़ी,बिक्रम सजवाण,पूजा रावत,बीना रावत,आरती रावत, कुशलानंद बधानी,आरती,विजयपाल सिंह भंडारी,बीना देवी आदि मौजूद रहे।

