थौलधार।।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल 10 जनवरी को थौलधार क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय थौलधार सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
थौलधार सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में आयोजित यह महोत्सव राजकीय इंटर कॉलेज छाम(कण्डीसौड़) में संपन्न हो रहा है।
मुख्यमंत्री धामी दोपहर 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और समापन समारोह में सहभागिता करेंगे।
महोत्सव के दौरान क्षेत्रीय प्रतिभाओं द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य,लोकगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेगी एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
समापन अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जायेंगे।
जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि यह आयोजन ग्रामीण युवाओं को खेल,संस्कृति और सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

