टिहरी गढ़वाल।।जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल ने नैनबाग में लखवाड़ बांध प्रभावितों की समस्या।

37वाँ नैनबाग शरदोत्सव का मंत्रोच्चार के साथ हुआ शुभारंभ।

नैनबाग।।(सू०वि०) जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज मंगलवार को नैनबाग पहुंचकर आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज नैनबाग में सरदार सिंह रावत की मूर्ति पर मल्यार्पण कर नैनबाग शरदोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

37वाँ नैनबाग शरदोत्सव का मंत्रोच्चार एवं झंडारोहण के साथ शुभारंभ हुआ।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर जानकर ली तथा समूह की महिलाओं से  आवश्यक सामान खरीदा।साथ ही 15 लाख 75 हजार का डमी चैक देवभूमि सीएलएफ न्याय पंचायत म्याणी को एनआरएलएम की ओर से प्रदान किया।

पिछड़ी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिति नैनबाग द्वारा जिलाधिकारी का भव्य स्वागत कर क्षेत्र की पारंपरिक वेशभूषा से सम्मानित किया।

इस मौके पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई।

विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टाल एवं कैम्प लगाकर लोगों को लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को शरदोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृति अदभुत है और जिस तरह से क्षेत्र के लोग अपनी संस्कृति से जुड़कर उसे आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, वह निश्चित ही प्रशंसनीय है। इससे भावी पीढ़ी भी अवगत होती है।

उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ ही शारीरिक एवं मानसिक शांति के लिए खेलों को महत्वपूर्ण बताया।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष डा. विरेन्द्र सिंह रावत ने क्षेत्र विकास से सम्बंधित 05 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख रखा।

जिलाधिकारी ने समिति द्वारा रखी गई मांगों पर प्राथमिकता पर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में आपदा संबंधी कार्यों को जनता के अनुरूप शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार,जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत,जिला पंचायत सदस्य राम दयाल शाह, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम नीलू चावला, तहसीलदार वीरम सिंह, प्रधानाचार्य चंद्रशेखर नौटियाल सहित मंजू पंवार, मनीषा पंवार, राजकुमारी नौटियाल आदि अन्य जनप्रतिनिधि, समिति के सदस्य, मीडिया एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

डीएम टिहरी ने लखवाड़ बाँध प्रभावित काश्तकारों की सुनी समस्याएं

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज मंगलवार को निरीक्षण भवन नैनबाग में लखवाड़ बाँध बहुउद्‌देशीय परियोजना से प्रभावित काश्तकारों की भूमि अर्जन, पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन से सम्बन्धित  समस्याओं को सुना।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष डा. विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि 30 वर्ष बाद उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम (यू.जे.वी.एन.एल.) के द्वारा प्रारंभ किया जा चुका है। परियोजना हेतु भूमि का अधिग्रहण किया जाना है।परियोजना से प्रभावित क्षेत्र के परिवारों / काश्तकारों को विगत 30 वर्षों से विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिनका समाधान न हो पाने के कारण प्रभावित अपनी 21 मांगों को लेकर 10 दिन से धरने पर बैठे हैं।

प्रभावितों ने परियोजना के अंतर्गत चतुर्थ श्रेणी के 70 प्रतिशत पद योग्यतानुसार बांध प्रभावित परिवारों के लिए आरक्षित करने, कम्पनी द्वारा बाहर किये गए युवाओं की बहाली, युवाओं के विरूद्ध दायर मुकदमें वापस किये जाने, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन नीति के तहत बांध  प्रभावित काश्तकारों के अधिकारों के अनुरूप नीति बनाकर उपलब्ध कराने, परिसम्पत्तियों का सर्वेक्षण/आंकलन आदि मांगों को पूरा न होने तक धरने पर बैठे रहने की बात कही।

जिलाधिकारी ने बांध प्रभावित काश्तकारों की बात सुनते हुए चतुर्थ श्रेणी हेतु शैक्षिक योग्यतानुसार लोगों की सूची एवं पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन नीति के तहत ड्राफ्ट बनाकर उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि बांध प्रभावित काश्तकारों की मांगों को लेकर जल्द ही उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम (यू.जे.वी.एन.एल.) एवं एल एंड टी कंपनी के उच्चाधिकारियों के साथ जल्द बैठक कर प्रभावितों के हित में उचित निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम नीलू चावला, तहसीलदार वीरम सिंह सहित समिति के सदस्य, बांध प्रभावित काश्तकार एवं अन्य मौजूद रहे।

Designed, Developed & Powered by DBDITS Services Dehradun | wwsolution india