टिहरी गढ़वाल।।जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल वाला ने धनोल्टी तहसील के रगड़ गांव में लगाया जनता द्वार।

धनोल्टी।।(सू.वि.)सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन की टीम जनसुनवाई हेतु पहुंची रगड़गांव।

राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘सरकार जनता द्वार’ कार्यक्रम के तहत जन सामान्य की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल आज शुक्रवार को तहसील धनोल्टी क्षेत्रान्तर्गत रगड़ गांव पहुंची।

जनसुनवाई के दौरान  जिलाधिकारी ने कहा कि 16-17 सितंबर को भारी बरसात के चलते दैवीय आपदा से क्षेत्र में काफी क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देशन में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों, संपर्क मार्गों, सुरक्षात्मक दीवार, बाढ़ सुरक्षा, पेयजल लाइनों आदि अन्य कार्यों को प्राथमिकता पर लेकर त्वरित कार्यवाही की जा रही है।  

सौंदणा गांव के 14 परिवारों के विस्थापन को कार्यवाही प्राथमिकता पर की जा रही है।

चिफल्डी गधेरा पर ब्रिज बनाने की स्वीकृति प्राप्त होते ही अग्रिम कार्यवाही शुरू हो  चुकी है।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को रा.इ.का.रगड़ गांव में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त कंप्यूटर लैब हेतु प्री फैब स्ट्रक्चर लैब बनाने तथा जनेटर एवं फर्नीचर का प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने,तहसीलदार को सौंदणा के विस्थापितों की विस्थापन प्रक्रिया पूर्ण होने तक किराए  के प्रस्ताव बनाने तथा दिव्यांग सुशील की पेंशन प्रक्रिया पूर्ण करने एवं रगड़ गांव के पूरन सिंह के मकान की सुरक्षा दीवार को लेकर बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिए।

साथ ही जनसुनवाई कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य कैंप में बच्चों के चेकअप को लेकर जानकारी ली तथा स्कूली बच्चों का हेल्थ चेकअप करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सोंग बांध प्रभावित एवं विस्थापित विकास समिति ने परियोजनाओं से रगड़ गांव एवं घुड़साल गांव के मध्य प्रस्तावित पुल बनवाने, क्षेत्रीय लोगों ने क्षेत्र को पर्यटन सर्किट के जोड़ने, क्षेत्र में मिनी स्वास्थ्य केंद्र खोलने एवं डॉक्टर, फार्मेसी की तैनाती करने, घुड़साल से बनाली तक सड़क बनाने, सौंग बांध परियोजना के 27 आशिक विस्थापित परिवारों को बांध के समीप ही मकान के लिए भूमि दिए जाने, कुंड सड़क को प्राथमिकता पर बनाने, क्षेत्र को आपदा प्रवाहित क्षेत्र घोषित करते हुए विशेष पैकेज दिए जाने आदि अन्य मांगे रखी गई जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए संबंधितों को भी अवगत कराने के निर्देश दिए।

इस मौके पर राज्य मंत्री संजय नेगी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के हितों को लेकर काफी संवेदनशील है तथा आपदा क्षेत्रों में प्राथमिकता पर कार्य किया जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तात्कालिक व्यवस्था को लेकर जो भी कार्य किए जाने है,जिला प्रशासन उनको तुरंत सरकार के संज्ञान में लाकर कार्य कर रही है।

डीएम टिहरी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाने हेतु रा.प्रा.वि. रगड़ गांव में बांटी खेल एवं लेखन सामग्री।।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज शुक्रवार को तहसील धनोल्टी क्षेत्रान्तर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय रगड़ गांव पहुंची। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ बातचीत कर उनकी पढ़ाई ओर भविष्य प्लान को लेकर जानकारी ली तथा अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने को कहा गया। साथ ही स्कूल के 26 बच्चों एवं आंगनबाड़ी के 8 बच्चों को लेखन सामग्री सेट (कॉपी, पेंसिल, रबर आदि) वितरित कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

इस साथ ही जिलाधिकारी ने दीपावली के उपलक्ष्य में प्रधान रगड़ गांव मधु देवी को 70 परिवारों हेतु मिठाई के डिब्बे दिए तथा युवा कल्याण विभाग के माध्यम कैरम, बैडमिंटन, बॉलीबॉल, फुटबॉल, लूडो आदि खेल सामग्री के दो दो सेट स्कूल के बच्चों एवं युवाओं हेतु उपलब्ध कराए गए, ताकि ग्राम पंचायत और स्कूल के बच्चे इनका उपयोग कर शारीरिक रूप से फिट रह सकें।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, जिला पंचायत सदस्य भूत्सी सीता मनवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य सीता देवी,डीडीओ मो.असलम,एसडीएम मंजू राजपूत, तहसीलदार वीरम सिंह,डीएसओ मनोज डोभाल,ईई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज,ईई पेयजल निगम के.एन. सेमवाल,डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

संपादक सुनील जुयाल की रिपोर्ट।

Designed, Developed & Powered by DBDITS Services Dehradun | wwsolution india