टिहरी गढ़वाल।।ग्राम पंचायत बांडा में विकास कार्यों की सौगात,विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने किया उद्घाटन।

थौलधार। विकासखण्ड थौलधार की ग्राम पंचायत बांडा में सोमवार को क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने वाले कार्यों का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक धनोल्टी श्री प्रीतम पंवार के कर कमलों से किया गया।

इस अवसर विधायक धनोल्टी, ब्लाक प्रमुख थौलधार, जिला पंचायत सदस्य धमाड़ी ग्राम पंचायत बांडा में नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र,विद्यालय के नव निर्मित कमरे एवं हैलीपेड का विधिवत उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में वर्तमान प्रधान एवं पूर्व प्रधान व ग्रामीणों ने धनोल्टी विधायक श्री प्रीतम सिंह पंवार एवं ब्लाक प्रमुख थौलधार श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी व जिला पंचायत सदस्य श्री सुनील प्रसाद जुयाल का फूलमालाओं से स्वागत किया और क्षेत्र में निरंतर हो रहे विकास कार्यों के लिए आभार जताया।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधान पदोंगी विनोद भट्ट के द्वारा किया गया।

विधायक श्री पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा,स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना है।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के सशक्तीकरण से बच्चों को बेहतर पोषण और शिक्षा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि विद्यालय के नए कमरे छात्रों के लिए अध्ययन हेतु बेहतर वातावरण तैयार करेंगे।

हैलीपेड निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि इससे आपदा या आपातकालीन परिस्थितियों में राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी आएगी साथ ही क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

विधायक श्री पंवार ने कहा, “गांव का विकास ही प्रदेश का वास्तविक विकास है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य हर गांव तक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधाएं पहुंचाना है ताकि कोई भी परिवार पलायन को मजबूर न हो।

विधायक श्री पंवार ने पूर्व प्रधान अनिल भट्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपके द्वारा किए गए विकास कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है।

जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रसाद जुयाल ने कहा कि क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों को  एक होकर अपने क्षेत्र के विकास को लेकर संघर्षशील रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ब्लाक प्रमुख व क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र के विकास के लिए एकता के साथ मिलकर कार्य करने होगे जिससे हमारे क्षेत्र का विकास होगा।

ब्लाक प्रमुख श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा जिस प्रकार से पूर्व प्रधान अनिल भट्ट ने अपनी ग्राम पंचायत में विकास कार्य किए इस प्रकार के विकास कार्यों से अन्य जनप्रतिनिधियों को भी कुछ सीखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर थौलधार ब्लाक को विकासशील ब्लाक बनाने की पूरी कोशिश की जायेगी।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान अनिल भट्ट ने खाद साबली मैण्डखाल मोटर मार्ग का विषय रखा जिस पर जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रसाद जुयाल ने विधायक धनोल्टी से आग्रह किया कि इस पर संज्ञान लिया जाना स्थानीय जनता के हित को देखते हुए इस सड़क का निर्माण अति आवश्यक है,जिसपर विधायक धनोल्टी ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

ग्राम पंचायत में बांडा में मनरेगा से हुए विकास कार्यों की सरहाना करते हुए धनोल्टी विधायक ने अन्य जनप्रतिनिधियों को भी उदाहरण दिया कि मनरेगा से बहुत सारे विकास होते है अगर जनप्रतिनिधि सही ढंग से कार्य करें।

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों द्वारा बहुत सुंदर मोटे अनाज व सीजनल सब्जीयों व बच्चों के खिलोनों से आंगनबाड़ी को सजा रखा था जिसकी अतिथियों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों की सरहाना की गई।

इस मौके पर प्रधान बांडा नेहा भट्ट,पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली,ब्यापार मंडल अध्यक्ष मैण्डखाल श्रीकृष्ण नौटियाल, पूर्व जेष्ठ प्रमुख रामलाल खंडूड़ी, विजयप्रकाश भट्ट,चिरंजीलाल भट्ट,रोबिन पंवार,लाभ सिंह पंवार,नैन सिंह गुसाईं,भवान सिंह महर, रामानंद भट्ट,विशालमणी भट्ट,कृतिराम भट्ट,गोबिंदराम भट्ट,मखनलाल भट्ट, सुमन लाल,मोहनलाल‌ भट्ट हर्षमणीभट्ट,रुकमदास,आंगनबाड़ी सुपरवाइजर थौलधार,आंगनबाड़ी संगठन अध्यक्ष रामदेई राणा,उमा भट्ट,पिंकी भट्ट,व समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री,शिक्षकगण, किर्तन मण्डली बांडा की महिला समूह की सदस्य एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

संपादक सुनील जुयाल की रिपोर्ट।

Designed, Developed & Powered by DBDITS Services Dehradun | wwsolution india