टिहरी गढ़वाल।।राष्ट्रीय स्तरीय सरस आजीविका मेला-2025 का हुआ समापन।

नरेंद्रनगर।।(सू०वि०)ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखण्ड एवं जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में पूर्णानन्द स्टेडियम मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल में 06 अक्टूबर से आयोजित दस दिवसीय सरस आजीविका मेला-2025 का आज समापन हो चुका हुआ।

मेले के दसवें दिन आज बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल ने मेले के सफल संचालन को लेकर मा. मुख्यमंत्री, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,सुबोध उनियाल,धन सिंह रावत सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं मेले में प्रतिभाग करने वाले सभी विभागों, संस्थाओं, मीडिया, स्कूली बच्चों आदि सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई साथ ही सभी स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र निर्गत किये गये।

मेला समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 06 अक्टूबर से आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सरस आजीविका मेला में 17 राज्यों के अलग-अलग क्षेत्रों से स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों की बिक्री की गई।

मेले में 175 स्टॉलों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगभग ढाई करोड़ तक की बिक्री की गई है, इनमें 15 ऐसे स्वयं सहायता समूह हैं, जिन्होंने इस मेले में डेढ़ से दो लाख तक की बिक्री की है।

सरस मेले के अवसर पर रोजगार मेला, क्रेता-विक्रेता सम्मेलन एवं गुल्लक 2 का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 35 आवेदकों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराये गये, जबकि 150 युवाओं को द्वितीय चरण के लिए चयनित किया गया है।

मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के अन्तर्गत क्रेता-विक्रेता सम्मेलन भी सफल रहा है, जिसके तहत क्रेताओं द्वारा लगभग 70 लाख रूपये के ऑर्डर लिये गये हैं।

गुल्लक 2 के तहत निवेशक पिंच सत्र में निवेशकों द्वारा 36 लाख रूपये से अधिक की निवेश वचनबद्धता की गई।

इस मौके पर पीडी डीआरडीए पी.एस.चौहान,डीडीओ मो.असलम,एसडीएम नरेन्द्रनगर आशीष घिल्डियाल, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, समूहों की महिलाएं, मीडिया एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

संपादक सुनील जुयाल।

Designed, Developed & Powered by DBDITS Services Dehradun | wwsolution india