कण्डीसौड़।। विकासखण्ड थौलधार के सभागार हाल में थौलधार विकास समिति देहरादून द्वारा पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विकासखंड थौलधार के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों, समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
थौलधार विकास खण्ड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायती राज की गहन जानकारी रखने वाले पूर्व प्रमुख व समिति के मुख्य संरक्षक जोत सिंह बिष्ट ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायती राज सहित विभिन्न विभागों के द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ सामाजस्य स्थापित कर ऐसा कार्य करें कि कार्यकाल के पांच साल पूर्ण के बाद स्वयं किये गये कार्यों को लेकर संतुष्ट हो सकें।
सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं में से कुछ ऐसी भी हैं जो कि बिना प्रयास के होना संभव नहीं है,साथ ही आपके अधिकार के साथ आपको अपने कर्तव्य भी समझने होंगे इसके साथ सभी को अपने अपने गांवों के प्रवासियों से सम्पर्क कर बर्ष 2026-27 में होने वाली जनगणना गांव में करवाने पर जोर देने को कहा। ताकि हमारे गांव का मूल स्वरूप बना रहे।
इस मौके पर समिति के महासचिव राजेंद्र सिंह
रांगड़ ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को अपनी माटी से जोड़ना है जिसमें प्राथमिकता के आधार पर उन लोगों को चिन्हित कर मिलना है जो लोग पीढ़ियों से शहरों में निवास कर रहे हैं ताकि उन्हें उनके मूल गांव के साथ साथ क्षेत्र की सांस्कृतिक परम्पराओं, पौराणिक, सिद्धपीठ धार्मिक स्थलों,पर्यटक स्थलों,अपने पूर्वजों की ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू करवाकर अपनी मूल परम्पराओं से जोड़ना है।
समिति को थौलधार विकास समिति से जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी समिति हमेशा जरूरत पड़ने पर सहयोग के लिए तैयार रहेगी, साथ ही सभी प्रतिनिधियों को केन्द्रीय ओबीसी में शामिल करने को लेकर सहयोग करने की अपील की है।
जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रसाद जुयाल ने समिति का जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए थौलधार विकास समिति देहरादून का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में कुछ देर के लिए पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के नव नियुक्त प्रदेश महामंत्री मुलायम सिह रावत का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर थौलधार विकास समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल नौटियाल,महासचिव हिम्मत सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष कुलदीप बिष्ट,जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रसाद जुयाल व जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र सिंह रागड़, जिला पंचायत सदस्य शीशपाल राणा,ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह भण्डारी,ज्येष्ठ उप-प्रमुख सुनीता राणा, कनिष्ठ उप-प्रमुख बिनीता बनाली, खण्ड विकास अधिकारी सुश्री स्नेह नेगी,शिक्षाविद परिपुर्णानन्द सकलानी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष ललित खण्डूड़ी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीपाल सिंह पंवार,विजेंद्र कुमार,राजेन्द्र जुयाल,पूर्व सेवानिवृत्त सोहनलाल खंडूड़ी एवं समिति के सदस्य गण व समस्त जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता व मिडिया कर्मी मौजूद रहे।
संपादक सुनील जुयाल की रिपोर्ट।

