जनता दरबार में 75 से अधिक आवेदन पत्र पंजीकृत।
टिहरी गढ़वाल।।(सू०वि०) सोमवार को आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका डीएम खण्डेलवाल ने आज जिला सभागार नई टिहरी में लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना।
जनता दरबार में 79 आवेदन पत्र दर्ज किए गए, जिनमें से कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन, तहसील दिवस, बहुदेशीय शिविर में दर्ज लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन एवं जन समर्पण पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता पर समयान्तर्गत निस्तारण करते हुए फरियादियों को भी अवगत कराने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही सभी विभागों को अनुपयोगी वाहनों की सूची एआरटीओ को उपलब्ध कराने तथा एआरटीओ को वाहनों की फिटनेस रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।
पर्यटन रोड कोटी कॉलोनी से डोबरा अंतर्गत आने वाले काश्तकारों की भूमि एवं परिसंपत्तियों के मूल्यांकन के संबंध में एसएलएओ को जल्द बैठक आहूत करवाने को कहा गया।
जनता दरबार में ग्राम कैन्थौली विकासखंड . जाखणीधार निवासी अमित थपलियाल ने पुलिस चौकी अंजनीसैण क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशा एवं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की मांग की,जिस पर एसडीएम एवं आबकारी इंस्पेक्टर को निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
ग्राम ढुंग जाखणीधार निवासी बुद्धि लाल ने उनके द्वारा मिनी बैंक शाखा ढुंग से लिए गए ऋण किस्तों में सचिव हर्षवर्धन नौटियाल के द्वारा जमा की गई धनराशि की हेरा फेरी की शिकायत की, जिस पर जीएम डीसीबी एवं एलडीएम को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।
उत्तराखंड राज्य काउंसिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव जगदीश कुलियाल ने किल्वाण जल स्रोत से मैडूपातल डागियो पुनर्गठन पेयजल योजना के लिए जिला योजना से बीस लाख धनराशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया,जिस पर अधिशासी अभियंता पेयजल निगम को प्रकरण को प्राथमिकता पर रखने को कहा गया। इसके साथ ही उनके द्वारा मुनि की रेती क्षेत्र में विदेशी मदिरा की दुकान को जन आंदोलनकारियों की भावनाओ को समझते हुए मदिरा दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने या बंद करने का अनुरोध किया,जिस पर एसडीएम नरेंद्रनगर को जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया।
इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम प्रतापनगर (आईएएस प्रशिक्षु) स्नेहल कुंवर, सीएमओ श्याम विजय, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।
उत्तराखंड।।(सू०वि०) जिलाधिकारी टिहरी ने ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण।
टिहरी गढ़वाल।।जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने पोल्ड ईवीएम हॉल, पोल्ड वीवीपैट हॉल, कैटगरी डी की मशीने एवं ट्रेनिंग अवरनेस की मशीन हॉल का निरीक्षण किया।
इस मौके पर एडीएम अवधेश कुमार सिंह, भाजपा प्रतिनिधि जयेंद्र पंवार, कांग्रेस प्रतिनिधि गब्बर सिंह व वी.के.आर्या, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
संपादक सुनील जुयाल की रिपोर्ट।

